भदोही(जनमत):- भदोही जिले के 392 विधानसभा सीट पर जीत हासिल सपा के प्रत्याशी जाहिद बेग ने कहा कि यह जीत जनता की हुई जबकि सपा से कोई बड़ा नेता प्रचार के लिए नहीं आया था और यहां खुद योगी आए थे और बड़ी बात तो यह है की जनता ने ईमानदारी को वोट किया है मेरे द्वारा कराए गए कार्य आज भी जनता देख रही है भदोही में बड़ा कारपेट एक्सपो मार्ट जो सपा सरकार में मेरी देन है|
भदोही में बना बस स्टेशन मेरी देन है जिस पर भाजपा के विधायक ने अपना सिलापट लगवा दिया लेकिन आज तक उसे चालू नहीं कियाजो कि जनता की मूल जरूरतों को पूरा करता है आने जाने का मुख्य साधन यहीं से होता है लेकिन इसे विधायक ने नजरअंदाज किया गजिया का ओवर ब्रिज जो कि भदोही जिले की रीढ़ की हड्डी माना जाता है उसे आज तक पूरा नहीं किया गया भदोही की सड़कों का हाल तो भले ही मुख्यमंत्री आदेशित करते रहे कि गड्ढा मुक्त होंगे लेकिन आवेश हवा में रहते ग्राम प्रधान से लेकर जिला पंचायत अध्यक्षतक का पद हैविधायक के परिवार के पास लेकिन उसके बाद भी जनता को इमानदार विधायक चाहिए|
जो कि भदोही का विकास कर सके जिसके लिए जनता ने मुझे चुना मेरे पास ना तो धनबाद था और ना ही सपा का कोई बड़ा चेहरा था जो कि मुझे सहयोग करें सपा की कोई सफाई नहीं हुई लेकिन उसके बाद अगर जनता मुझ पर विश्वास करती है तो मैं प्रमुखता से जनता की सेवा में हाजिर होगा जो अधूरे विकास पड़े हैं उनको जल्द से जल्द पूरा करना मेरी प्राथमिकता है और और नए विकास हो यह मेरा प्रमुख उद्देश्य नहीं है|