सीतापुर (जनमत):- यूपी के सीतापुर जिले में नवीन महिला थाने के निकट जनता को जागरूक करने के लिए जिलाधिकारी व एसपी के नेतृत्व में यातायात माह नवम्बर का उद्घाटन किया गया है जिसमें एसपी ने यातायात के नियम और सुरक्ष के बारे में जनता को जागरूक करते हुए बताया कि हम लोगो ने डायनेमिक ट्रैफिक ड्यूटी और नगर पालिका के जो भी टाउन है उनमें नई कर्मचारियों की ट्रैफिक की ड्यूटी शुरू करवाई है जिलाधिकारी व एसपी ने बिना हेलमेट के जा रहे लोगों को हेलमेट देकर यातायात के नियम बताए.
इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि विद्यालय और स्कूलों में जाकर यातायात के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक करने का काम निरंतर प्रयासरत है और सभी लोग सावधानी बरते वहान चलाते समय ओवर स्पीडिंग न करे और ट्रिपलिंग का विशेष ध्यान रखे अगर कोई दुर्घटना होती है तो एंबुलेंस को तुरंत सचेत करे वही इस अवसर पर जिला अधिकारी,एसपी,ट्रैफिक स्पेक्टर और पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
REPORT- ANOOP PANDEY…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…