चंन्दौली (जनमत):- जय मोहनी रेंज के चोरमरवा में आरक्षित जंगल पर प्रदीपानंद महाराज जी का पक्का निर्माण कार्य जारी है लेकिन जय मोहनी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नदीम खान के द्वारा जरा सा भी रोक नहीं लगाया जा रहा है वही क्षेत्र के गरीब आदिवासी वनवासी दलितों के झोपड़ी को गिराने के लिए जोर शोर से अभियान चलाकर गिराया जा रहा है|
लेकिन पक्के मकान का निर्माण को नहीं गिराया जा रहा है इसमें आभास किया जा रहा है कि गरीब वर्ग के लोग वन विभाग को पैसा नहीं दे पा रहे हैं इसीलिए उनकी झोपड़ियों को गिराया जा रहा है नहीं तो शासन से मिले निर्देश के आधार पर काशी वन्यजीव प्रभात रामनगर के आदेश पर तो सभी जंगल की जमीनों को खाली कराने का आदेश प्राप्त होगा लेकिन ऐसा आदेश नहीं प्राप्त हुआ होगा कि सिर्फ गरीबों का ही झोपड़ियां गिराई जाए क्योंकि अभी पिछले दिनों ही ढवठवां में बसे आदिवासी वनवासियों की दर्जनों झोपड़ियां गिरा कर कुछ लोगों को जेल भी भेजा गया था इसलिए यह आभास किया जा रहा है जय मोहनी रेंज से बात करने पर बताया कि बीजेपी नेता दबाव डाल रहे हैं|