प्रतापगढ़/जनमत। ट्रेन के इंजन में एसी लगाने की मांग को लेकर पायलटों ने आल इण्डिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसियशन की अगुआई में बुधवार को मां बेल्हा देवी धाम स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया। उनकी मांग थी कि भीषण गर्मी में इंजन में कार्य करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए एसी लगाया जाय।
चालकों को सम्बोधित करते हुए आर के गुप्ता ने कहा कि लोकोमोटिव (इंजन) में टॉयलेट की व्यवस्था नहीं है जिससे स्टाफ को काफी दिक्कत आती है। उन्होंने कहा कि मेमू और लोकोमोटिव में चालकों के अनुकूल कैब बनाया जाए। फाग डिवाइस प्रदान की जाए। मेमू में सिग्नल मैन वर्किंग बंद की जाए। श्रीकांत त्रिपाठी ने कहा कि सभी लोकोमोटिव में टूल बॉक्स लगाए जाएं। प्रदर्शन में एसके पांडे, आशीष पाल, संतोष पाल, रवि प्रकाश समेत कई चालक मौजूद थे।
Report by – Vikash Gupta
Published by – Manoj Kumar