लखनऊ(जनमत):- राजधानी लखनऊ के रेलवे स्टेशन पर अपनों को छोड़ने और लेने वालों की जेबे होगी ढीली रेलवे प्रशासन ने कोविड पर नियंत्रण के लिए प्लेटफार्म टिकट को 3 गुना बढ़ा दिया गया है। रेलवे प्रशासन का कहना है कि इससे संक्रमण के बीच प्लेटफॉर्म पर आने वालों की संख्या नियंत्रित की जा सकेगी। पहले प्लेटफार्म टिकट 10 रूपए मै मिलता था जिसे बढ़ा कर 30 रूपए कर दिया है|
यह व्यवस्था 31 दिसंबर 2021 तक चारबाग रेलवे स्टेशन समेत मंडल के अन्य स्टेशनों पर लागू रहेगी। लखनऊ मंडल डी0आर0एम सुरेश सपरा ने बताया कि कोविड-19 की वर्तमान स्थितियों की समीक्षा करते हुए यात्री सुविधा के तहत प्लेटफार्म टिकट के मूल्य का पुनर्निर्धारण किया जा रहा है।
अब प्लेटफॉर्म टिकट का दाम बढ़ गया है| तो यात्री के साथ प्लेटफॉर्म टिकट लेकर छोड़ने वालों की संख्या में भी कमी आएगी| जिससे प्लेटफार्म पर भीड़ कम इकट्ठा होगी और कोरोना वायरस के संक्रमण पहले की संभावना कम होगी| ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा की इस से क्या फायदा क्या नुकशान होगा लेकिन इतना तो तय है आम आदमी की जेब पर इसका बोझ भी पड़ना तय है|