हरदोई(जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कृषि कानून बिलों को वापस लिए जाने के मामले पर हरदोई में भारतीय जनता पार्टी के विधायक श्याम प्रकाश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि बिल वापस लेना भाजपा की सरकार व पीएम मोदी का फैसला सराहनीय है।वही भारतीय किसान यूनियन नेता ने कहा कि सरकार बिल वापस लेने के लिए बधाई के पात्र तो है लेकिन पहले संसद में कानून बनाकर इसे वापस लें और साथ ही एमएसपी पर भी कानून लिखित में बनाकर किसानों को दें।कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने इसे महज चुनावी स्टंट बताया।
हरदोई की गोपामऊ विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक श्याम प्रकाश ने कहा किसानों के लिए यह जो बिल बनाए गए थे यह किसानों के लिए हितकर ही थे लेकिन कुछ लोगों ने अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए इन बिलों को किसानों के विरुद्ध बता कर लोगों को गुमराह करने का काम किया लेकिन सरकार ने जो निर्णय लिया है उसकी वह सराहना करते हैं।भारतीय किसान यूनियन अंबाबता गुट के जिलाध्यक्ष अशोक राठौर ने कहा कि सरकार बधाई के पात्र हैं किसान और अधिक उन्हें बधाई देंगे अगर वह एमएसपी को भी लिखित में किसानों को दे देते हैं।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने किसान बिलों की वापसी का ऐलान महज चुनावी स्टंट बताया।उन्होंने कहा तमाम किसान इस बिल के आंदोलन को लेकर शहीद हो गए उस समय प्रधानमंत्री ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया गृह राज्य मंत्री के बेटे ने कार से किसानों को कुचल दिया तब भी उनका ध्यान नहीं गया लेकिन अब 4 राज्यों में हार के बाद और जब उनके ही सांसद विधायकों को उत्तर प्रदेश में जनता गांव में नहीं घुसने दे रही है तब प्रधानमंत्री ने वापस लेने का ऐलान किया है।कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह महज चुनावी स्टंट है और जनता इससे प्रभावित नहीं होने वाली।