पीएम मोदी ने चन्दौली के किसानों की जमकर की “तारीफ”…

UP Special News

चंदौली (जनमत) :- कहते हैं कि किसी भी काम को पूरी मेहनत और लगन से किया जाए तो कामयाबी जरूर मिलती है और ऐसे ही कुछ कर दिखाया है उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के किसानों ने 4 साल पहले यहां के किसानों ने प्रयोग के तौर पर ब्लैक राइस का उत्पादन शुरू किया था और अब चन्दौली का ब्लैक राइस किसी पहचान का मोहताज नहीं चर्चा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश के जिला चन्दौली की की जा रही है.37 साल बाद उत्तर प्रदेश का रिकॉर्ड तोड़ने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चन्दौली के किसानों की तारीफ एक बार फिर ट्वीट कर तारीफ की और हार्दिक अभिनंदन भी किए उन्होंने बताया कि जनपद चन्दौली का काला नमक चावल देश दुनिया में खूब पसंद किया जा रहा है

चन्दौली जिले मैं ब्लैक राइस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कद्रदान हो गए उन्होंने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में चन्दौली के काला चावल का जिक्र किया इससे चन्दौली का काला चावल फिर सुर्खिया मैं है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात 

यही नहीं चन्दौली में किसानों द्वारा ड्राइव की पैदावार किए जाने की वजह से विधि आयोग की ताजा रैंकिंग में भी चंदौली पूरे देश में दूसरा स्थान मिला है एक अधिकारी और किसान बेहद खुश है.कटोरा कहे जाने वाले चंदौली के किसानों की मेहनत रंग लाई है आज चन्दौली का काला चावल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है काला चावल शुगर फ्री तो है ही साथ ही साथ इसमें एंटी ऑक्सीडेंट सहित कई अन्य औषधीय गुण भी है जिसकी वजह से यह काफी महंगा भी है और इसका उत्पादन करने वाले किसानों की आमदनी में 4 से 5 गुना इजाफा हुआ है.

साथ ही चन्दौली जनपद के किसान राकेश पांडे सोनू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया और कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री जी द्वारा धान का कटोरा कहलाने वाले चन्दौली जनपद का सराहना किया है हम लोग का चित्र बहुत ही मनोबल बढ़ा हैब्लैक प्राइस कीमत लगभग ₹400 प्रति किलो है और यही नहीं बल्कि खेती में लागत भी कम है खास बात यह भी है कि ब्लैक राइस में किसी भी तरह की कीटनाशक दवा या खाद का प्रयोग नहीं किया जाता है इसमें सिर्फ जैविक खाद कंपोस्ट का ही प्रयोग किया जाता है खास बात कैंसर के अलावा दिल की बीमारियों से भी बचाता है.अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूनाइटेड डेवलपमेंट प्रोग्राम के द्वारा चन्दौली में काले चावल की खेती की सराहना की गई है ऐसे में उम्मीद है चंदौली समेत देशभर के किसान इस से प्रेरित होकर ब्लैक राइस उत्पादन में अपनी भूमि निभाए और प्रगति की राह पर बढ़ते जाएँ.

REPORT BY:- UMESH SINGH…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…