औरैया (जनमत):- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने औरैया जनपद को दी बड़ी सौगात , देश की चयनित 91 शहरों की सूची में औरैया जनपद को भी किया गया चयनित , औरैया नगर व जनपदवासियों के लिए मनोरंजन समाचार रोजगार परक सूचनाओं का आज से मिलने लगा लाभ , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र में संचालित दूरदर्शन केंद्र में 100 वाट के एफएम सेंटर का किया वर्चुअल उद्घाटन ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा औरैया जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के दूरदर्शन केंद्र में 100 वाट के एफएम सेंटर का वर्चुअल उद्घाटन किया , इस कार्यक्रम को लेकर के जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन सतर्क मुस्तैद दिखा , आज के कार्यक्रम में राज्यमंत्री अजीत पाल के साथ सांसद राम शंकर कठेरिया जिलाध्यक्ष बीजेपी श्री राममिश्रा समेत बीजेपी जिला कार्यकारिणी के अधिकारी व जिलाधिकारी भी मौजूद रहे ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गये एफएम के उद्घाटन से जहां औरैया जनपद के नागरिकों को अब एवं सुनने को आसानी से मिलेगा वहीं इस एफएम ट्रांसमीटर के चालू हो जाने से अब जनता को सूचनाओं खबरों व रोचक जानकारियों के अनुसार किसानों को खेती से संबंधित जानकारी के भी अब एफएम के माध्यम से सुनने को मिलेंगी इसके साथ ही साथ जनपद औरैया के वासियों को किसानों को छात्रों को जहां रोचक जानकारी व तथ्यों के साथ खबरें भी प्राप्त होगी ।
वही दूरदर्शन केंद्र औरैया में कार्यरत कर्मचारी के द्वारा बताया गया कि इस एफएम सेंटर से जहां जनपद वासियों को सहूलियत मिलेगी वहीं इस कार्यक्रम का प्रसारण लखनऊ कलेक्टर व मुंबई कलेक्टर के जरिए होगा औरैया जनपद में इस पूरे कार्यक्रम को रिले किया जाएगा ।
वही इस मौके पर जनता को संबोधित करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि इसके माध्यम से हर स्थिति परिस्थितियों में एक दूसरे से जुड़ा जा सकता है , आकाशवाणी को बहुत बहुत शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेरे द्वारा जो मन की बात कार्यक्रम किया जा रहा है उसके लिए दूरदर्शन वह आकाशवाणी को बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई एफएम ट्रांजिस्टर इत्यादि संसाधनों से देश में कनेक्टिविटी बढ़ती है विचारों का आदान-प्रदान होता है रोजगार परक जानकारी और सूचनाएं मिलती है इसके साथ ही साथ विपदाओं में आपदाओं में सूचना व जानकारी मिलती है इसके साथ ही साथ जिन 91 शहरों में यह एफएमसेंटरों का संचालन शुरू हुआ है हुआ है उस सेंटर से आसपास के 25 किलोमीटर का क्षेत्र कनेक्टिव हो जाता है और इससे हर घर में एक व ट्रांजिस्टर के माध्यम से सूचनाओं का आदान-प्रदान होता है ।
इस मौके पर राज्यमंत्री अजीत पाल ने बताया कि औरैया शहर में शुरू किए गए इस एफएम सेंटर से लगभग 25 किलोमीटर रेंज का एरिया कनेक्टिव हो जाएगा और वहां की जनता को नित्य नहीं जानकारियों के साथ सूचना मनोरंजन आदि भी मिलेगा ।वही निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत को लेकर के अजीतपाल ने कहा कि बीजेपी विकास को देखती है विकास को प्रधान मानती है इसलिए जनता बीजेपी को ही जीतेगी और हम जीतेंगे । इस कार्यक्रम के आयोजन पर आए सांसद रामशंकर कठेरिया ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री जी ने औरैया जनपद को यह जो सौगात दी है मैं उसके लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं इसके साथ ही साथ इस एफएम सेंटर से औरैया शहर के आसपास के 25 किलोमीटर की जनता एक दूसरे से कनेक्ट हो जाएगी एफएम के माध्यम से हर घर में सूचना खबरें मनोरंजन गीत माध्यम किसानों को खेती के लिए जानकारी इत्यादि जानकारी प्राप्त होती रहेगी और जनता इससे लाभान्वित होगी l
REPORT- ARUN BAJPAYEE…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…