वाराणसी (जनमत) :- यूपी के चुनावी समर के आखिरी दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रवास कर रहे हैं। शुक्रवार को मेगा रोड शो और रात्रि भ्रमण के बाद शनिवार सुबह पीएम मोदी ने रमन निवास में काशी के प्रबुद्धजनों से संवाद किया। इसके बाद विश्राम स्थल बरेका स्थित गेस्ट हाउस पहुंचे।यहां से प्रधानमंत्री सेवापुर विधानभा क्षेत्र के खजूरी गांव जाएंगे जहां वो भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां वो पहले भी तीन सभाएं कर चुके हैं।
प्रधानमंत्री मोदी का इस चुनाव में यह दूसरा वाराणशी दौरा है। इससे पहले पीएम ने संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया था।आज खजूरी में जनसभा के बाद पीएम मोदी नई दिल्ली रवाना हो जाएंगे। आज चुनाव प्रचार के अंतिम चरण के लिए प्रचार का अंतिम दिन है। जबकि सात मार्च को मतदान पूर्वांचल के नौ जिलों में होगा। पूर्वांचल की सियासी राजधानी काशी अब राजनीति के केंद्र में है।वाराणसी के महमूरगंज स्थित रमना निवास में शनिवार सुबह पीएम मोदी ने कला एवं संस्कृति क्षेत्र के विशिष्ट व्यक्तियों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने विकास के प्रति अपनी वचन बद्धता दोहराई। बैठक में मौजूद लोगों से मेगा परियोजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। काशी विश्वनाथ धाम के बार में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इसे पहले ही बना जाना जाहिए था।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…