अलीगढ़ (जनमत):- उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक बार फिर से जहरीली शराब ने कहर बरसाया है। दो ट्रक ड्राइवर समेत आठ लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इनमें से कई की आंखों की रोशनी जाने की बात सामने आ रही है। वहीं, प्रशासन का कहना है कि छह लोगों की मौत शराब से हुई है, जबकि दो लोगों का कारण पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट होगा। वहीं, सीएम ने मामले का संज्ञान लिया है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। परिजनों ने शराब पीने से मौत का आरोप लगाया है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुटी। पोस्टमार्टम कराने की तैयारी है।इसके अलावा अलीगढ़ के जवां थाना इलाके के गांव छेरत में भी तीन लोगों की मौत की सूचना है।
बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर आईओसी का गैस बोटलिंग प्लांट है। प्लांट के ठीक सामने करसुआ और अंडला गांव हैं। दोनों गांवों में एक ही ठेकेदार के दो छोटे ठेके हैं। गुरुवार को लोगों ने यहां से शराब खरीदकर पी थी। शराब पीने के बाद अचानक लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। जिससे आठ लोगों की मौत हो गई। जिनमें दो ट्रक ड्राइवर शामिल हैं। हालांकि दो लोगों की मौत का कारण प्रशासन ने स्पष्ट नहीं किया है।मामला अलीगढ़ जिले के लोधा थाना इलाके के करसुआ, निमाना, हैवतपुर और अंडला गांव का है। फिलहाल मामले में प्रशासन कार्यवाही कि बात ज़रूर कह रहा है.
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…