लखनऊ (जनमत):- योगी सरकार के संगठित अपराध-अपराधियों के विरुद्ध चल रहे अभियान को अमलीजामा पहनाते हुए प्रशासन ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। मऊ जिले के थाना कोपागंज के अंतर्गत मुख्तार अंसारी गैंग के बड़े सहयोगी के रिश्तेदार और छद्म नाम से चलाए जा रहे हैं भट्ठे पर हुई पुलिस कि कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।
माफिया मुख्तार असांरी के अवैध वसूली गैंग के एक सहयोगी, मऊ में चिन्हित वसूली माफिया सुरेश सिंह पुत्र स्व0 लल्लन सिंह निवासी भीटी थाना कोतवाली मऊ का अपनी भाभी प्रेमलता सिंह के नाम से अवैध रूप से संचालित थाना कोपागंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम टडियांव में 28 लाख रूपये कीमती ईट भट्ठा और कोयला को एसडीएम घोसी के आदेश के बाद से सीज कर दिया गया है। वसूली गैंग माफिया पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन अभी तक कुल 4 करोड़ 79 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुका है।
मुख्तार अंसारी गिरोह के विरुद्ध लगातार चल रही कार्रवाई से अपराधियों में खलबली मची हुई है। वही इस गिरोह से जुड़े लोग सरकार कि कार्यवाही से भूमिगत हो गए हैं। पूर्व में उक्त सूरेश सिंह पुत्र स्व0 लल्लन सिंह की कुल 4 करोड़ 54 लाख 95 हजार रुपये कीमती कुल 26 विभिन्न प्रकार के वाहनों को अन्तर्गत धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट जब्त किया जा चुका है। इस तरह उक्त सूरेश सिंह की अब तक कुल 4 करोड़ 79 लाख 95 हजार रूपये की अवैध सम्पत्ति जब्त की जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि सुरेश सिंह पुत्र स्व0 लल्लन सिंह वसूली गैंग डी-34 का सदस्य है तथा जनपद में वसूली माफिया के रूप में चिन्हित है।