हरदोई (जनमत):- हरदोई के पिहानी पुलिस ने पिहानी क्षेत्र में बैंक मित्र जनसेवा केंद्र कर्मी से हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनका एक साथी फरार हो गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।पुलिस ने इनके कब्जे से 95 हजार से अधिक की नकदी,घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल मोबाइल फोन व अवैध असलहा कारतूस भी बरामद किया है। पकड़े गए लुटेरे में एक पर लगभग 10 मुकदमा पंजीकृत हैं।
घटना का खुलासा करते हुए एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया 9 मई की शाम को पिहानी क्षेत्र के हुल्लापुरवा मजरा सरेहजू निवासी रामवीर सिंह जो कि बैंक मित्र व जन सेवा केंद्र संचालक हैं यह अपने घर वापस जा रहे थे कि महोलिया चौराहे के निकट एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रामवीर को रोककर उनसे बैग व अन्य सामान लूट लिए थे और फरार हो गए थे। इस लूट की घटना पर एसपी स्वयं मौके पर पहुंचे थे और घटनास्थल का निरीक्षण किया था।लूट की घटना के सफल अनावरण के लिए टीमों को गठित कर लगाया गया था।इसके साथ ही पुलिस टीम मुखबिरों की सहायता ले रही थी इसके साथ ही अधिकारी भी इस पर निगाह लगाए हुए थे।एसपी ने बताया कि इसी क्रम में पुलिस को मुखबिर के द्वारा लुटेरों के आने की खबर मिली।
एसपी ने बताया पुलिस गदनपुर मोड़ के निकट आम के बाग में बताए गए पते पर पहुंची जहां पर मोटरसाइकिल के साथ तीन लोग मौजूद थे।पुलिस ने तीनों व्यक्तियों को पकड़कर मोटरसाइकिल कब्जे में ले ली।एसपी ने बताया कि जब उनके नाम पूछे गए तो उन्होंने अपना नाम सूरज पुत्र राम विलास निवासी मोहल्ला बिरहाना दूसरे ने अपना नाम सूरज पुत्र ने नन्हेलाल निवासी मोहल्ला भगवंतपुर तीसरे ने अपना नाम अमन शुक्ला उर्फ भोला पुत्र रामरूप शुक्ला निवासी मोहल्ला सुलहसराय कस्बा व थाना पाली बताया।पुलिस ने इनके पास से 95 हजार 800 की नकदी एक तमंचा चार जिंदा कारतूस बरामद किए।कड़ाई से पूछताछ के दौरान इन लोगों ने पुलिस को बताया कि रामवीर सिंह जब अपनी दुकान से अकेले वापस लौट रहे थे तो इन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया था। इनके एक अन्य साथी के द्वारा रामवीर सिंह की रेकी की जा रही थी।इन लोगों ने पैसों का आपस में बंटवारा कर लिया था और मोबाइल फोन तोड़ कर फेंक दिया था।इन लोगों ने बैग में रखी हुई चेक बुक एटीएम दस्तावेजों को जला दिया था।