देश विदेश (जनमत):- ऑनलाइन ठगी कर रेलवे टिकट बुक करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है| पुलिस अधीक्षक ने ऑनलाइन ठगी पर लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर साइबर सेल के खुलासे को लेकर निर्देश दिए थे,जिस पर साइबर सेल ने मौदहा पुलिस और स्वाट टीम की मदद से खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को धर दबोचा अभियुक्त ए,टी,एम पिन चोरी कर रेलवे टिकट बुक करने का काम कर रहा था, अभियुक्त के कब्जे से तीन मोबाइल 3 सिम और 70 हजार रुपए बरामद किए, अभियुक्त पर पूर्व में भी गंभीर धाराओं में केस दर्ज है पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, अभियुक्त पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है|
(गिरफ्तार अभियुक्त निजामुद्दीन)
मामला जनपद हमीरपुर का है, आपको बतादे की जिले में बढ़ रहे ऑनलाइन ठगी के मामलों को लेकर पुलिस अधीक्षक ने साइबर सेल को जल्द खुलासे के निर्देश दिए थे, जिस पर साइबर सेल ने कार्रवाई करते हुए मौदहा पुलिस और स्वाट टीम की मदद से मौदहा थाना के नाराईच गांव निवासी निजामुद्दीन को गिरफ्तार किया| अभियुक्त निजामुद्दीन ए,टी,एम में रुपए निकालते हुए लोगों के पिन और एटीएम कार्ड की संख्या देख लेता था और बाद में आईआरसीटीसी(Irctc) के माध्यम से रेलवे टिकट बुक कर कैश पेमेंट ले लेता था,अभियुक्त काफी समय से यह फर्जीवाड़े का काम कर रहा था, और उसने कई लोगों के नाम से फर्जी आधार कार्ड मोबाइल नंबर का प्रयोग किया था, निजामुद्दीन आईआरसीटीसी के माध्यम से 137263 रुपए की ठगी कर चुका था, जिसके कई मामले जिले में हैं, पूर्व में भी अभियुक्त के खिलाफ मौदहा और सुमेरपुर थाना क्षेत्र में मुकदमे दर्ज हैं, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम को 10 हजार रुपए का पुरस्कार देकर सम्मानित किया|
Posted By:- Amitabh Chaubey