फर्जी वेबसाइट, एप के जरिये धोखाधड़ी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

CRIME UP Special News

सीतापुर (जनमत):- खबर यूपी के सीतापुर जनपद से जहाँ सीतापुर एसपी खुले सुशील चन्द्र भान के निर्देशों में साइबर क्राइम टीम व थाना महोली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना महोली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 314/23 तथा थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 302/23  धारा 420 भादवि व 66D आईटी एक्ट में नामित फर्जी वेबसाइट/एप के जरिये अज्ञात  लोगो द्वारा धोखाधड़ी की घटनाओ का सफल अनावरण करते हुये 05 अन्तर्राज्जीय साइबर फ्रॉड्स 1.मोहम्मद सकलैन रजा निवासी पिंक बिल्डिग प्रेमपुरी दनकौर थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर 2.विनीत कुमार सिंह  निवासी E-124 एसोटेक नेक्स्ट क्रासिंग रिपब्लिक थाना क्रासिंग जनपद गाजियाबाद 3.गौरव त्यागी  निवासी ग्राम सारा गोविन्दरपुरी थाना निवाड़ी जनपद गाजियाबाद 4.रितिक कुमार  5.योगेन्द्र कुमार  निवासीगण ग्राम रेव थाना मोठ जनपद झांसी को अढौरी मोड़ बाइपास हाईवे से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

अभियुक्तों के कब्जे से उपरोक्त संदर्भित अभियोगो से सम्बन्धित कुल 29,500/-रुपये नगद, 05 अदद ATM कार्ड, 15 एन्ड्रॉइड मोबाइल फोन, 01 अदद लैपटाप, 39 प्री एक्टीवेटेड सिम (विभिन्न कम्पनीयों के) व  01 अदद कार DL 8CAY 7065 I20 बरामद हुआ है। बरामद कार को अंतर्गत धारा 207 एमवी एक्ट सीज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों का एक गिरोह है जो बड़ी-बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट जैसे BIG BAZAR, V-MART आदि के नाम से फिशिंग वेबसाईट तैयार कर ऐपी के फाईल बनातें है। एवं फर्जी फेसबुक खाते बनाकर फेसबुक ऐड के माध्यम से कैम्पैन चलाते हैं। जिसमें वेबसाईट का लिंक होता है, जिस पर ग्राहक सस्ती दरों पर सामान खरीदने के लिए अपना आर्डर कन्फर्म करते है। इस दौरान ग्राहक का नाम पता, मोबाईल नंबर, पेमेंट डिटेल जैसे क्रेडिट / डेबिट कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर, एक्सपायरी डिटेल मेल एवं सी पेनल के माध्यम से हासिल कर लेते हैं।

ग्राहकों से पेमेंट गेटवे के माध्यम से पैसा फर्जी बैंक खातो में ट्रांसफर कर निकाल लेते है। उक्त अभियुक्तों का नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर अपराधिक इतिहास जांच की जा रही है। अभियुक्तगण उपरोक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है। अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही कर इनके द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति के संबंध में सूचना/साक्ष्य संकलित कर जब्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

Reported By:- Anoop Pandey

Posted By:- Amitabh Chaubey