हरदोई (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई में बढ़ते कोविड संक्रमण के दौरान कोविड नियमों का पालन न करने वालों पर पुलिस ने कार्यवाई करनी शुरू कर दी है।पुलिस ने ऐसे लोगों के विरुद्ध अभियान चलाकर जुर्माना वसूला और चालान किये।एएसपी ने कहाकि कोविड नियमों का सभी को पालन करना चाहिए ताकि लोग सुरक्षित रह सके।
कोविड के बढ़ते प्रकोप के साथ कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है।ऐसे में शहर कोतवाली बेनीगंज व शाहाबाद में कई ऐसे दुकानदार पुलिस को मिले जिन्होंने कोविड नियमो को तोड़कर दुकानें खोली।पुलिस ने ऐसे दुकानदारों पर कार्यवाई करते हुए उनके चालान किये और जुर्माना किया।
एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस ने मास्क न लगाने के चलते जिले में 234 लोगों पर कार्यवाई की और उनसे 51 हजार 400 रुपये का जुर्माना वसूला।इसी प्रकार पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर थूकने वालों पर भी कार्यवाई की है।एएसपी ने कहाकि इस प्रकार की कार्यवाई चलती रहेगी और नियमों को तोड़ने वालों से जुर्माना लिया जाएगा।वहीं पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने भी आम आदमी से कोरौना कर्फ्यू के पालन करने की अपील की।
Reported By:- Sunil Kumar