बाँदा (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के बाँदा में आज पुलिस को एक बड़ी सफलता हांथ लगी है। जहां पुलिस ने नकली नोटों का कारोबार करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। आपको बता दें पूरा मामला बाँदा जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र का है जहां बाँदा पुलिस की एसओजी टीम ने नकली नोटों का कारोबार करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया गया है। वहीँ पुलिस के मुताबिक एसओजी टीम और थाने की पुलिस ने जिले में नकली नोटों का कारोबार करने वाले गैंग का खुलासा किया है। वहीँ पकड़े गए सभी अभियुक्तों के पास से 1 लाख 5 हजार 5सौ रुपये की नकदी भी बरामद की गयी.
वहीँ मुखबिर की सूचना पर दो संदिग्ध लोग छोटे बाईपास के पास खड़े हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस ने कार्यवाही करते हुए घेरा बंदी की जिसपर आरोपियों ने मौके से भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया । उनके पास एक डायरी भी बरामद हुई जिसपर तमामं प्रकार के अवैध कारोबार करने के तरीके लिखे हुए थे। वहीँ इस दौरान पूछताछ पर आरोपियों ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि हम लोग प्रिंटर और स्कैनर सहित अन्य कैमिकलों का इस्तमाल करते थे। जिसके माध्यम से ये नकली नोटों का निर्माण करते थे। फिलहाल पुलिस मामले में कार्यवाही कर रही है.
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..
REPORT : DUGESH KASHYAP…