अमेठी (जनमत):- उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले की मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र स्थित शमसेरिया गांव दुर्गन भवानी मंदिर से घन्टो के चोरी का मामला सामने आया था जिसके बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई और मामले कि जांच में जुट गई | वही पुलिस ने मामले का महज आठ घंटे में ही खुलासा कर दिया है | पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर उसके पास से मंदिर से चोरी किये गये घंटे को बरामद कर लिया । पुलिस ने आरोपी को जेल भेज आवाश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गई है |
पुलिस अधिकारी का कहना है कि जिले में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को मुसाफिरखाना कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक सन्तोष कुमार मिश्रा व उनकी टीम क्षेत्र में चेकिंग पर थी | चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपित दुर्जन पासी निवासी ग्राम करपिया थाना मुसाफिरखाना जिला अमेठी को कोतवाली क्षेत्र के करपिया मोड़ रेलवे क्रासिंग के पास से समय करीब आठ बजकर पांच मिनट पर रात्रि में गिरफ्तार कर लिया गया ।
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपित युवक ने बताया कि उसने अपने मित्रों रामप्रवेश उर्फ नन्हू निवासी करपिया थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी व घनश्याम पासी उर्फ नाटे पासी निवासी ग्राम हरदोईया थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी के साथ मिलकर पन्द्रह सोलह जनवरी की रात्रि में समशेरिया गांव के दुर्गन भवानी मंदिर से कुल अठ्ठारह छोटे-बड़े घण्टे चोरी किये थे | जिनमें से दस घण्टे मेरे मित्रों ने कहीं बेंच दिये है एवं उससे प्राप्त रुपयों को उन लोगों ने आपस में बराबर-बराबर बांट लिया है । शेष आठ घंटे बचे है जोकि बरामद किया गया है| पुलिस ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी व घँटे की बरामदगी के संबन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है|
Repoeted By- Ram Mishra
Published By- Ambuj Mishra