महराजगंज (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जिले महराजगंज में गुजरात के सूरत से डीसीएम में भरकर 66 मजदूर को लाया जा रहा था जिनकी कहीं कोई जांच नहीं हुई। सदर कोतवाली के भिटौली चौकी पर पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए डीसीएम को रोका कर जब जांच की गई तो पता चला की डीसीएम में 66 मजदूर बैठे है जो गुजरात के सूरत से 5 दिनों से लगातार चलते हुए महराजगंज की सीमा में पहुंचे हैं|
चौंकाने वाली स्थिति यह है कि गुजरात से लेकर महराजगंज तक इस बीच इन्हें कहीं नहीं रोका गया और ना ही इनका मेडिकल हुआ डीसीएम में खचाखच भरे यह मजदूर सोशल डिस्पेंसिंग की परवाह किए बिना महराजगंज पहुंचे। तमाम जिलों की किसी सीमा पर इन मजदूरों को नहीं रोका गया। फिलहाल इन सभी मजदूरों को फरेंदा के जयपुरिया इंटर कालेज में जांच के लिए भेजा गया है|