औरैया (जनमत):- यूपी के औरैया जनपद के शहर थाना क्षेत्र में गोकशी करने वालों के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान आरोपी द्वारा पुलिस पर की गई फायरिंग जवाबी करवाई करते हुए पुलिस ने भी की फायरिंग एक आरोपी के पैर में लगी गोली दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार घायल आरोपी को सीएचसी बिधूना लाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा इलाज देने के बाद सैफई किया गया रिफर।
पूरा मामला है शहर थाना क्षेत्र के किचैया गोपालपुर ग्राम के समीप पुलिस द्वारा संदिग्ध सूचना मिलने पर चेकिंग की जा रही थी। पुलिस ने सुबह चेकिंग के दौरान 10 बोरा मास बरामद किया था लेकिन आरोपी मौके से फरार होने में सफल हुए थे वहीं पुलिस ने शाम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से जा रहे है सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़ने की कोशिश की तो एक आरोपी द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग करते हुए गोली एक युवक के पैर में लगी जिसे बिधूना सीएससी में भर्ती कराया गया बाकी दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार करने में पुलिस सफलता प्राप्त की.
पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया कि औरैया सहार थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा रोज की तरह क्राइम कंट्रोल के लिए चेकिंग चलाई जा रही तभी पुलिस को गोकशी करने वालों की सूचना मिली जिसपर पुलिस द्वारा तलाशी चेकिंग किया जा रहा थी जहां पर पुलिस द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पुलिस द्वारा छापेमारी की गई घटना सही पाई गई जहां पर 10 बोरे किसी जानवर का मास बरामद हुआ घटना में शामिल लोग घटना स्थल से फरार हो गए ।बरामद मांस की सैंपलिंग कराई गई ।और मुकदमा पंजीकृत कराया गया । वही पुलिस घटना को लेकर बराबर अभियुक्तों को तलाश में जुटी हुई थी ।तभी शाम को पुलिस को सूचना मिली सुबह बाली घटना में शामिल लोग स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से आ रहे हैं।
पुलिस द्वारा सहार थाना क्षेत्र के किचैया गोपालपुर के पास गाड़ी को रोकने का प्रयास किया जिससे गाड़ी में सवार लोग गाड़ी से उतर कर भागने लगे ।और पुलिस के द्वारा रोकने पर पुलिस टीम पर फायर कर दिया जवाबी करवाई करते हुए पुलिस द्वारा फायरिंग की गई जिससे एक आरोपी के पैर में गोली जा लगी ।और उसके दो साथियों ने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया ।पूछताछ में आरोपी जिसके पैर में गोली लगी ।पुलिस द्वारा उसे तत्काल सीएचसी बिधूना लाया गया जहां पर डाक्टरों द्वारा इलाज दिया गया उसके बाद सेफेई के लिए रेफर कर दिया आरोपी ने अपना नाम कपील उर्फ कपिल बताया जो की सहार थाना क्षेत्र के रावत पुरवा का रहने बाला है उसके साथ में अमानत हुसैन जो की जिला जालौन का रहने बाला है ।और साकिर सहार थाना क्षेत्र के पुरवा रावत का रहने बाला है।वही पुलिस द्वारा 5 अन्य साथियों को गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई है ।यह 15 से 20 दिन में जगलों में घूमते है ।और गौवंशो की कटाई करके सप्लाई करते हैं।
REPORT- ARUN BAJPAYEE..
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..