जीआरपी पुलिस लाइन लखनऊ में मनाया गया पुलिस झंडा दिवस

UP Special News

लखनऊ(जनमत):- जीआरपी पुलिस लाइन लखनऊ में पुलिस झंडा दिवस मनाया गया । इस अवसर पर पुलिस के साहस और शौर्य के प्रतीक पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर जीआरपी लाइन लखनऊ में  पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग लखनऊ द्वारा पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ के संदेश को झंडे की सलामी के समय पढ़ कर सुनाया गया।

झंडा दिवस पर  पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रथम व सभी अधिकारी / कर्मचारीगण जीआरपी लाइन के प्रांगण में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उपस्थित रहे, सभी को झंडा स्मृति चिन्ह लगाएं जाने हेतु वितरित किए गए| वही उत्तर प्रदेश के डी0जी0पी मुकुल गोयल और एडीजी प्रशांत कुमार ने पुलिस झंडा दिवस के मौके पर लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पुलिस झंडे का बैज और मोमेंटो भेंट किया|

आप को बतादे कि 23 नवंबर वर्ष 1952 को देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने उत्तर प्रदेश पुलिस और पीएसी को फ्लैग प्रदान किया था। प्रधानमंत्री नेहरू द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस को यह फ्लैग पुलिस और पीएसी के बलों द्वारा उनके शौर्य प्रदर्शन और उच्च कोटि की कर्तव्यपरायणता के फलस्वरूप दिए गए थे।

पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर प्रदेश के समस्त मुख्यालयों, ऑफिसों, पीएसी वाहिनियों, क्वार्टर गार्ड, थानों, भवनों, कैंपों आदि पर पुलिस ध्वज फहराया गया।

 Posted By:- Amitabh Chaubey