गश्त के दौरान गाड़ी चेक करना पुलिस को पड़ा “महंगा”…

UP Special News

बदायूँ (जनमत) :- बदायूँ में पुलिस द्वारा चेकिंग और पैदल गश्त के दौरान एक व्यक्ति की गाड़ी चेक करना पुलिस को महंगा पड़ गया बाईक चेकिंग के विरोध में व्यक्ति नें अपनें लोगों के साथ मिलकर जाम लगा दिया जाम खुलवानें गयी पुलिस पर लोगों नें पथराव कर दिया जिसमें कई लोग़ घायल हो गए वहीं पुलिस द्वारा उग्र होती भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठी चार्ज करना पढ़ा घटना के वाद एसएसपी द्वारा पीएसी और कई थाने की पुलिस फोर्स सहित एसपी सिटी को लगाया गया है.

दरअसल पूरा मामला है अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा ककराला का है जहाँ शाम को करीब सात बजे सीओ दातागंज अलापुर थाना अध्यक्ष अपनी पुलिस टीम के साथ पैदल गश्त कर वाहन चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान कस्बा ककरालाके रहने बाले व्यक्ति की पुलिस टीम नें बाईक रोकी कागजात मांगे पुलिस द्वारा बाईक चेकिंग करने से वह नाराज हो गया और कस्बे के अन्य लोगों को एकत्र कर लाया और रोड जाम कर कर बाइक चेकिंग का विरोध करने लगा दिया इस दौरान पुलिस और भीड़ के बीच कहासुनी हो गयी जिससे बौखलाए लोगों नें पुलिस फोर्स पर पथराव शुरू कर दिया पुलिस टीम को बेकाबू भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठी चार्ज करना पढ़ा मौके पर पहुचे एसएसपी ओपी सिंह नें घटना की जानकारी ली और ककराला कस्बे में पैदल मार्च एसएसपी ओपी सिंह नें बताया की पूरे मामले में अभी तक तीन लोगों को हिरासत में लिया गया और वीडियो फोटेज के आधार पर अन्य लोगों को तलाश किया जा रहा है जल्द घटना में शामिल अन्य अरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा और मामले में कठोर कार्यवाही की जायेगी.

REPORTED BY:- YOGESH GUPTA… 

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..