महाराजगंज(जनमत):- महाराजगंज के थाना निचलौल अंतर्गत 3 बच्चे घर से स्कूल जाने के लिए निकले वह कहीं शहर में जाने की प्लानिंग कर रफू चक्कर हो गये ।
स्कूल टाइम खत्म होने के बाद घर वाले बच्चों की तलाश में निकले और थाना निचलौल में तहरीर दिया तहरीर मिलते ही थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह ने तीन टीमों की गठित कर व परिजनों को साथ लेकर बच्चों की तलाश में निकल गए पुलिस के अथक प्रयास वह सहयोग से 15 घंटे के अंदर तीनों बच्चों को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया वही परिजनों ने जम कर निचलौल पुलिस सराहना किया।
इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक महाराजगंज ने निचलौल थाने की पुलिस को इनाम देने का घोषणा किया मीडिया से बात करते हुए क्षेत्राधिकारी निचलौल सुनील दत्त दुबे ने बताया की महाराजगंज पुलिस अधीक्षक निचलौल ने थाने की पुलिस की इस सराहनीय कार्य के लिए उचित इनाम देने का फैसला लिया है और इस सराहनीय कार्य के लिए मैं भी निचलौल पुलिस से इसी तरह का सराहनीय कार्य आगे भी करते रहे आशा करता हूं उम्मीद करता हूं कि हमारी पुलिस बच्चों को लेकर सशस्त्र सतर्क रहें|