मजबूत सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हो रही परीक्षा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा
एटा/जनमत। पुलिस भर्ती परीक्षा के आज पहले दिन सुबह से ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने पहुंच रहे हैं। ऐसे में नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराए जाने के शासन से निर्देश दिए जा चुके हैं। प्रशासन ने भी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए हैं। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने स्वयं ही परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया है।
एसएसपी ने बताया कि जिले में ग्यारह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त पुलिस फोर्स लगाया गया है।बायोमैट्रिक मशीन लगाई गई हैं। वहीं एलआईयू और इंटेलीजेंस की टीमों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।यातायात की व्यवस्था के लिए डायवर्जन किया गया है। वहीं जगह जगह कैमरों से निगरानी की जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है।
REPORTED BY – NAND KUMAR
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR