प्रतापगढ़/जनमत। जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के सेमरा निवासी किशोर हत्याकाण्ड का पुलिस ने घटना के पांचवें दिन खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस के मुताबिक किशोर की हत्या छींटाकसी को लेकर प्रतिशोध के चलते हुई है। वहीं उदयपुर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बाइक तथा चाकू भी बरामद करते हुए दो आरोपियों को जेल भेज दिया है। सेमरा गांव के अखिलेश का पुत्र अजय ठेले पर बगल के कुम्भी आइमा बाजार में लाई-चना बेचा करता था। तेरह जून को ठेला के साथ घर लौटते समय बाइक सवार दो आरोपियों ने उसे अपहृत कर धारदार हथियार से हमला कर मार डाला था।
मृतक के पिता की तहरीर पर एक नामजद तथा दो अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। घटना के दूसरे दिन से ही पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर हत्याकाण्ड का क्लू तलाश रही थी। एसपी के निर्देश पर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय तथा लालगंज सीओ रामसूरत सोनकर खुलासे को लेकर गठित पुलिस टीमों की स्वयं माॅनिटरिंग में जुटे थे। रविवार को देर रात उदयपुर एसओ राधे बाबू तथा थाने के दरोगा अजीत यादव व सचिन कुमार फोर्स के साथ आरोपियों की तलाश में मुखबिरी सूचना पर निकले थे। नसीरपुर के एक इंटर कालेज के समीप पुलिस ने दो संदिग्धों को देखा तो वह भागने लगे।
पुलिस टीम ने आरोपियों को पीछाकर दबोच लिया। आरोपियों के निशानदेही पर अजय की हत्या में प्रयुक्त की गयी बाइक तथा चाकू भी बरामद हो गयी। पुलिसिया पूछताछ में पकड़े गये दोनों आरोपी सेमरा गांव के विकास सरोज पुत्र सोहन लाल तथा अमेठी जिले के पूरे भट्टी बेहट मुर्तजा जाय निवासी सुरेन्द्र पासी ने अपना अपराध बया किया। सीओ लालगंज रामसूरत सोनकर ने बताया कि पकड़े गये आरोपी विशाल सरोज ने बताया कि तीन वर्ष पहले अजय गुप्ता का चचेरा भाई उसकी बहन को भगा ले गया था।
मृतक द्वारा इसको लेकर उसके साथ आये दिन छींटाकसी की जाती थी। इसी प्रतिशोध में उसने योजना बनाकर अजय को मौत के घाट उतारने का मन बना लिया। घटना के दिन अजय गुप्ता को पकड़ा तो वह चिल्लाने लगा। इस पर दोनों ने मिलकर उसका मुंह दबा दिया और उसे अपनी बाइक पर बैठाकर पूरे भगवत गांव के पास एक ट्यूबबेल के समीप ले आए, यहां दोनों ने मिलकर चाकू से हमलाकर अजय को मौत की नींद सुला दिया। उदयपुर पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को रविवार को जेल भेज दिया।
REPORTED BY – VIKASH GUPTA
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR