पुलिस ने आचार संहिता का पालन न करने वालो पर की “कार्यवाही”…

UP Special News

जालौन (जनमत) :- यूपी के जालौन जिले के उरई कोतवाली में पुलिस ने लोगों को जमकर आचार संहिता का पाठ पढ़ाया . इस दौरान आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ  कार्यवाही की गयी. आपको बता दे प्रदेश में चुनावी घोषणा होने के बाद  अचार संहिता लागू हो गयी है, जिसके बाद से पुलिस भी सक्रियता से इसका पालन करने के लिए लगी हुई है और इसी कड़ी में वाहन चेकिंग के दौरान हूटर लगाकर निकलने वाली गाड़ियों पर कार्यवाही की गयी .  इसी के साथ ही बिना नंबर प्लेट और काली फिल्म चढ़ी गाड़ियों को भी रोककर कार्यवाही की गयी और पुलिस ने इस दौरान सभी को कानून का पालन करने को लेकर पाठ भी पढाया.

आपको बता दे कि इस दौरान  एक स्कॉर्पियो सहित एक ईनोबा और एक बोलेरो के साथ कुल 3  गाड़ियो पर कार्यवाही  गई है. साथ ही ऐसी कार्यवाही भविष्य में जारी रहेने का दावा भी किया जा रहा है.

published by:- Ankush Pal…

Report- Vishnu Pandey…