हरदोई (जनमत):- हरदोई में नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण में होने वाले मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, निर्विवाद व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस लाइन में डीएम एमपी सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी तथा अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी), अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) जनपद हरदोई द्वारा मतदान प्रक्रिया में लगने वाले समस्त अधिकारी/कर्मचारी (पुलिस/प्रशासनिक/अर्धसैनिक बल) को ड्यूटी के लिए ब्रीफ किया गया। जिले में मतदान प्रकिया के लिए अर्द्धसैनिक बल की 1 कम्पनी 1 कम्पनी पीएसी,सिविल पुलिस के विभिन्न जनपदों से आये 148 निरीक्षक/उपनिरीक्षक, 246 आरक्षी/मुख्य आरक्षी तथा 41 होमगार्ड की ड्यूटी लगायी गयी है।चुनाव के मद्देनजर जनपद को 20 जोन व 49 सैक्टर में विभाजित किया गया है ।
जनपद में 13 नगर निकाय चुनाव में कुल 184 मतदान केन्द्र तथा 532 बूथ है, जिन पर अर्धसैनिक/पुलिस बल लगा है । मतदान केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में किसी प्रकार का ध्वनियंत्र/लाउडस्पीकर तथा किसी भी पार्टी का कैम्प ना लगने दिया जाए । मतदान केन्द्र के अन्दर किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश ना दिया जाए । मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने वाली किसी भी सूचना के सम्बंध में सम्बंधित थाना प्रभारी व उच्चाधिकारी को दूरभाष द्वारा तत्काल सूचित किया जाए। ड्यूटी पर लगा समस्त पुलिस फोर्स मतदाताओं से मधुर व्यवहार करे । किसी भी प्रकार की अभद्रता ना होने पाये । मतदान केन्द्र के अन्दर किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार का मोबाइल फोन तथा अन्य कोई वर्जित सामान ले जाने की अनुमति नही दी गयी है ।
सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने समकक्ष जोनल व सेक्टर पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर सभी पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर पोलिंग पार्टियों के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाऐं सुनिश्चित कर लें,जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा उपस्थित समस्त बल को सम्बोधित करते हुए बताया कि हमारी प्राथमिकता स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना है, इसलिए पोलिंग बूथों पर ड्यूटी पर नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारी ड्यूटी के दौरान निष्पक्षता के साथ ड्यूटी करे एवं निष्पक्ष दिखाई भी दें । बूथ पर सुरक्षा के लिए नियुक्त किये गये समस्त अर्धसैनिक/पुलिसबल सर्वप्रथम अपने ड्यूटी के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर लें तथा अपने पर्यवेक्षण अधिकारी का मोबाइल नंबर अवश्य प्राप्त कर लें ।
Reported By:- Sunil Kumar
Posted By:- Amitabh Chaubey