चंदौली (जनमत):- यूपी के जनपद चंदौली से है जहां मुगलसराय नगर पालिका परिषद के मतगणना में धांधली को लेकर किन्नरों ने प्रदर्शन किया था जिसको लेकर सपा के मुखिया राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा की लोकतंत्र बचाने के लिए किन्नरों ने कपड़े उतार कर प्रदर्शन करना पड़ा था वहीं एक तरफ सत्ता पक्ष के नेता कहते हैं कि निष्पक्ष तरीके से चुनाव यदि कहीं होता है तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार में होता है लेकिन परिणाम को बदलने वाले अधिकारियों को किन्नरों ने लाठी लेकर दौड़ाया.
यही नहीं अखिलेश यादव ने यहां तक कह दिया कि नग्न होकर कीन्नरों को प्रदर्शन करना पडा जिसका विडीयों सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ जिसको उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पुरे भारत कि जनता ने देखा सबसे बड़ी बात बीजेपी ईमानदारी की बात करती है तो जब सोनू किन्नर के जितने के बाद रिकाउंटिंग कराने की क्या जरूरत थी .
अंततः में सत्ता पक्ष के लोगों ने माना नहीं आखिर रिकाउंटिंग करा ही दिया लेकिन फ़िर भी सोनू किन्नर की 397 मतों से जीत हुई हम समाजवादी लोग थोड़ा सहम जाते हैं लेकिन किन्नरों ने बताया कि अपने हक़ के लिए सड़क पर आना पड़ेगा जनता अब चालाक हो गई है आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव में इनको करारा जवाब देगी क्योंकि जनता इनसे पूरी तरह से त्रस्त हो गई है .
REPORT- UMESH SINGH…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…