गोरखपुर (जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुये इससे बचाव एवं रोकथाम हेतु अनेक प्रभावी प्रयास किये जा रहे हैं, जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे के कर्मचारी पूरे लगन से लगे हुये हैं। लॉकडाउन के दौरान मालगाड़ियों एवं पार्सल गाड़ियों के साथ ही पिछले कुछ दिनों से प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह स्थान पर पहुँचाने के लिए श्रमिक विशेष गाड़ियों का भी संचलन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त इस विषम परिस्थिति में जबकि संक्रमण का भय बना हुआ है, रेलकर्मियों द्वारा फेस मास्क एवं राहत सामग्री का जरूरतमन्दों में वितरण किया जा रहा है।
ऐसी परिस्थिति में सराहनीय कार्य करने वाले रेलकर्मियों को पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा उनका मनोबल बढ़ाने हेतु प्रतिदिन ‘कोरोना वारियर्स आफ द डे‘ के पुरस्कार से पुरस्कृत कर सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर कैंट स्टेशन पर स्थित रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर पोस्ट कमाण्डर के पद पर कार्यरत मनोज कुमार सिंह ने इस लॉकडाउन अवधि में गोरखपुर स्टेशन पर श्रमिक विशेष गाड़ियों से आने वाले लोगों को नियंत्रित कर थर्मल स्क्रीनिंग करायी। इसके अतिरिक्त इन्होने लगभग 4000 भोजन पैकटों का वितरण जरूरतमंदो एवं असहायों को किया। जिसके लिये इन्हें लखनऊ मंडल का ’’कोरोना वारियर्स आफ द डे’’ घोषित कर सम्मानित किया गया।