लखनऊ (जनमत) :- प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीएए और एनआरसी पर हुई हिंसा और उसके बाद आरोपियों के पोस्टर जिले के कई प्रतिष्ठित स्थानों पर लगायें गएँ थे, जिसके बाद उच्च न्यायालय के बगल में लगाए पोस्टर भाजपा सरकार के सीएए विरोधियों के हॉर्डिंग के जबाव में सपा ने लगाए भाजपा के रेपिस्ट नेताओं के पोस्टर सपा नेता आई पी सिंह ने रेप आरोपियों के लगाए पोस्टर सरकार की तरफ से लखनऊ में हुई हिंसा के लोगो के पोस्टर के बगल में लगाई रेपिस्ट नेताओं के पोस्टर होल्डिंग के बगल में लगाए गएँ. जिसमे भाजपा में रहे नेताओं के पोस्टर हज़रतगंज से लेकर शहर के कई इलाकों में लगा पोस्टर-बैनर कमिश्नरी पुलिस का गोपनीय सूचना तंत्र हुआ फेल हो गया है. अब पुलिस कर रही जगह जगह पोस्टरों की सुरक्षा।
समाजवादी पार्टी नेता आईपी सिंह ने रेप के आरोपी भाजपा के मंत्री और विधायक के पोस्टर लोहिया पथ पर लगाये।दंगे के आरोपियों के पोस्टर के बगल में लगाये गए पोस्टर। अब पुलिस को मिली ड्यूटी कहीं न लगने पाए पोस्टर, न ही हटने पाए दंगाइयों के पोस्टर।पोस्टर में साधा गया महिलाओं की सुरक्षा पर बीजेपी नेताओं पर निशाना यह है प्रदेश की बेटियों के आरोपी. इन से रहें सावधान हेडिंग से लगाए पोस्टर। पोस्टर में शाहजहांपुर कांड के आरोपी स्वामी चिन्मयानंद और उन्नाव कांड के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर की तस्वीर लगी. वही सोशल मीडिया में सरकार के द्वारा लगाए गए दंगाइयों के पोस्टर पर कोर्ट के फैसले पर सोशल मीडिया पर जजों पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर लखनऊ के थाना गोमती नगर में नूतन ठाकुर ने प्राथमिकी दर्ज करवाई है.
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent, Janmat News.