चंदौली (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से प्रधानमंत्री की बहुचर्चित आवास योजना से जुड़ा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहाँ आवास लाभार्थियों के आवास का पैसा उनके खाते से बिना लाभार्थियों के जानकारी के निकाल लिया गया. दरअसल पूरा मामला चकिया विकास खण्ड के पिपरियाँ ग्राम पंचायत का है जहाँ लाभार्थियों को आठ महीने पहले आवास आवंटित किया गया था लेकिन आज तक एक भी ईंट दूसरी ईट पर नहीं रखी जा सकी है चुकी ग्राम प्रधान ने बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा लगवाकर आवास का पैसा निकाल लिया।लेकिन सोचने वाली बात ये है कि जब आवास निर्माण के लिए काम ही नहीं शुरू हुआ है तो योजना के अंतर्गत दूसरी ओर तीसरी क़िस्त आखिर कैसे निकल गयी।
वहीँ योजना के नियमो के मुताबिक आवास का कार्य लेन्टर तक हो जाने पर उसका फ़ोटो खण्ड विकास अधिकारी के पास जाता है और जियो टैग होने के बाद ही दूसरी क़िस्त जारी कि जाती है लेकिन बिना किसी निर्माण कार्य के ही तीसरी क़िस्त जारी कर दी गई। जिसमे साफ़ है कि इस प्रकरण में जिम्मेदारो के द्वारा जमकर पात्रो का उत्पीडन और भ्रस्ताचार किया गया है . वहीँ इस प्रकरण के बारे में जिलाधिकारी ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में आया जिसको लेकर मुख़्य विकाश अधिकारी और खण्ड विकाश अधिकारी को जांच के निर्देश देते हुए चौबीस घंटे के अन्दर विधिक कार्यवाही किये जाने और साथ ही पीड़ित के मामले का तत्काल निस्तारण करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की बात भी कही गयी है.
Posted By :- Ankush Pal