प्रतापगढ़ पुलिस ने लूट का किया “पर्दाफाश”…

CRIME UP Special News

प्रतापगढ़ (जनमत):- यूपी के प्रतापगढ़ जिले में चर्चित राइस मिल व्यापारी के साथ दिनांक 13.01.2021 को हुए लूटकाण्ड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.  पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री शिवहरी मीना के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जनपद में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद की स्वाट टीम व थाना कंधई पुलिस को चर्चित गल्ला व्यवसायी लूट काण्ड के 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लूट के लगभग 06 लाख 78 हजार 400 रु0, (678400/-रु0) 01 अदद पिस्टल, 02 जिन्दा कारतूस .32 बोर, एक अदद तमंचा .303 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस .303 बोर, घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोटर साइकिल, 01 अदद मारुती अर्टिगा कार बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

आपको बता दे कि दिनांक 13.01.2021 को सुबह लगभग 09ः00 बजे थानाक्षेत्र कंधई के मंगरौरा बाजार में गल्ला व्यवसायी अमरजीत चौरसिया पुत्र हरिराम चौरसिया नि0 शिवपुरम कटरा रोड थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ की मंगरौरा बाजार में स्थित आफिस से प्रेवश करते समय 02 मोटर साइकिल सवार अज्ञात अभियुक्तों द्वारा लूट को अंजाम दिया गया था। जिस सम्बन्ध में थाना कंधई में मु0अ0सं0- 18/21 धारा 392, 286 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री शिवहरी मीना द्वारा उक्त घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीमें गठित कर लगातार साक्ष्य संकलन/सम्भावित स्थानों पर दबिश/चेकिंग कराई जा रही थी। आज सुबह लगभग समय 07ः00 बजे थाना कंधई एवं स्वाट टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर संयुक्त रुप से चेकिंग की जा रही थी। दौराने चेकिंग थानाक्षे कंधई के ताला मोड़ पर एक अर्टिगा कार में सवार 04 अभियुक्त गिरफ्तार हुए। अभियुक्तों के कब्जे से लूट के लगभग 06 लाख 78 हजार 400 रु0, (678400/-रु0) 01 अदद पिस्टल, 02 जिन्दा कारतूस .32 बोर, एक अदद तमंचा .303 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस .303 बोर बरामद हुआ।

पूछताछ के आधार पर लूट में प्रयुक्त 02 मोटर साइकिलें (01 पल्सर व 01 प्लेटिना मोटर साइकिल) बरामद की गयी हैं।उक्त अभियुक्तों से पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त मोनू चौरसिया तथा उसका भाई कुलदीप चौरसिया ग्राम रेड़ीगारापुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ के निवासी हैं। इनके मौसी का घर कस्बा मंगरौरा में स्थित है। मोनू चौरसिया तथा कुलदीप चौरसिया का अपने मौसा रामकेवल चौरसिया नि0 मंगरौरा के यहां आना-जाना है। दिसम्बर 2020 में रामकेवल चौरसिया के लड़के की शादी में मोनू चौरसिया तथा कुलदीप चौरसिया ने अपने मौसी के लड़के शेखर चौरसिया के साथ यह पता कर लिया था कि अमरजीत चौरसिया के पास काफी पैसा है तथा प्रतिदिन वह प्रतापगढ़ से अपने मंगरौरा आफिस में काफी रुपया लेकर आते हैं।  मोनू चौरसिया, कुलदीप चौरसिया तथा शेखर चौरसियाया ने अमरजीत चौरसिया को लूटने की योजना बनायी। अपनी इस योजना में अपने एक अन्य साथी को शामिल किया तथा राजेश उर्फ जज्जे तिवारी को अपनी योजना के बारे में बताते हुए असलहा भी उपलब्ध कराने को कहा। राजेश उर्फ जज्जे तिवारी ने पिस्टल उपलब्ध कराया। फिलहाल आरोपियों पर कार्यवाही की जा रही है और मामले में विधिक कार्यवाही प्रचलित हैं.

POSTED BY:- ANKUSH PAL … 

REPORTED BY:- VIKAS GUPTA…