फर्रुखाबाद (जनमत) :- यूपी एक फर्रुखाबाद जिले के राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ओपीडी कक्ष के बाहर एक गर्भवती महिला बेड ना मिलने के कारण जमीन पर लेटी रही और प्रभारी चिकित्साधिकारी अधिकारी को इस बात की भनक तक नहीं लगी। लापरवाही का यह हाल राजेपुर स्वास्थ्य केंद्र के अंदर और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के कक्ष के बिल्कुल बाहर का है। शासन द्वारा जहां स्वास्थ्य विभाग को लेकर काफी अभियान भी चलाए जा रहे हैं और गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा के लिए अलग से प्रसव कक्ष भी बनाया गया है जिसमें गर्भवती महिलाओं की देखरेख की जाती है।
इन सबके बावजूद स्वास्थ्य केंद्र में ही गर्भवती महिलाओं के साथ स्वास्थ्य कर्मियों की नाक के नीचे घोर लापरवाही की जाती है।राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों की घोर लापरवाही सामने आने पर जब प्रकरण के बारे में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बात की गई तो उन्होंने मामले की जानकारी न होने की बात कही. हालाँकि इसी के साथ ही जांच कर समबन्आधित के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कही है. वही इस संबंध में जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मामले को संज्ञान में लेकर दोषियों के खिलाफ शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।
REPORT- VARUN DUBEY..
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..