अयोध्या (जनमत):– रामनगरी अयोध्या में सातवे दीपोत्सव को भव्य रूप मे बनाने की तैयारी शुरू हो गईं है. इस बार दीपोत्सव में लेजर शो और वाटर शो बेहद आकर्षक का केंद्र होगा।कल देर शाम सरयू तट स्थित राम की पैड़ी पर हुए रिहर्सल में इन वीडियो में आप वाटर शो देख रहे हैं. इसी वजह से रंग बिरंगी लाइट से राम की पैड़ी जगमग कर रही है..वही दीपोत्सव पर 21 लाख दीपक जलाकर 25000 वालंटियर एक नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे।दीपोत्सव के दौरान सरयू की जलधारा में भव्य लेजर शो आकर्षण का केंद्र होगा।
रंग बिरंगी लाइट्स से भगवान राम की नगरी जगमग हो रही है. इस बार के दीपोत्सव में मां सरयू की अविरल जलधारा भी रंग बिरंगी नजर आएगी.इतना ही नहीं, दीपोत्सव के बाद आगामी 5 वर्षों तक प्रभु राम की नगरी में ऐसे ही वाटर शो का आयोजन प्रतिदिन होगा…इस दौरान अलग-अलग रंगों में अलग-अलग लाइट्स नजर आएंगी।बता दें कि अयोध्या में दीपोत्सव से लेकर प्राण प्रतिष्ठा तक प्रभु राम की नगरी दुल्हन की तरह ऐसे ही सजी नजर आएगी. लंबे संघर्ष के बाद प्रभु राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं.
REPORT- AZAM KHAN…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…