श्रावस्ती (जनमत):- यूपी के श्रावस्ती में कोरोना टीकाकरण को लेकर जिले में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 16 जनवरी से पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जाएंगे। टीका लगने के फौरन बाद लापरवाही नहीं बरतना है। यह जरुरी नहीं है कि टीका लगने के तुरंत बाद एंटीबॉडीज विकसित हो जाएगा। कम से कम 45 दिनों तक कोविड गाइडलाइन का पालन करना है। यानी कि मास्क लगाना अनिवार्य है। शारीरिक दूरी का पालन करना है।
श्रावस्ती डीएम ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को दो डोज दिया जाना है। पहला डोज दिए जाने के 28 दिन बाद दूसरा डोज दिया जाएगा। उसके 15 दिन बाद तक हर प्रकार की सतर्कता बरतनी जरुरी है। टीका लगने के बाद उन व्यक्तियों से 45 दिनों तक स्वास्थ्य संबंधी हालचाल लिया जाएगा। इसके लिए नियंत्रण कक्ष गठित है। टीका लेने वाले व्यक्ति के सेलफोन पर संपर्क कर उनका फॉलोअप किया जाएगा। इस दौरान अगर किसी व्यक्ति को कोई परेशानी आती है तो क्विक रिस्पॉन्स टीम उनसे संपर्क करेगी। डॉक्टर व कर्मी जाएंगे और समस्या का तुरंत निदान किया जाएगा। डीएम ने कहा कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लेना जरुरी है लेकिन पहले जिनका चयन किया जाएगा उनके मोबाइल पर एसएमएस आएगा एसएमएस की मिलान करने के बाद ही टीका लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि चिकित्सक, एंबुलेंस कर्मी, एंबुलेंस चालक, नर्स समेत तमाम स्वास्थ्य कर्मियों को शामिल किया गया है। पहले 100 लोगो का टीकाकरण होगा, जिले के तीन स्थानों पर जिला अस्पताल से इसकी शुरुआत की जाएगी, उन्होंने कहा कि अगर कोई कर्मी टीका लेने से इनकार करेगा तो उसकी काउंसलिग की जाएगी। अभी 4500 डोज प्राप्त हुए हैं। फिलहाल इससे ही दोनों डोज दिए जाएंगे। इस दौरान सीएमओ डॉ एपी भार्गव एडीएम योगानंद पांडेय भी मौजूद रहे।
Posted By:- Ankush PAl…
Reported By:-