मंदिर में गांजा पीने से मना करने पर पुजारी पर हुआ “हमला”… 

UP Special News

गोरखपुर  (जनमत) :- यूपी के गोरखपुर जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां मंदिर में गांजा पीने से मना करने पर मनबढ़ों ने बीती रात पुजारी के चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ फेंककर हमला कर दिया. इससे पुजारी की आंख और  चेहरे पर सूजन आ गई है।आपको बता दे कि पीपीगंज थाना क्षेत्र के कल्यायानपुर गांव स्थित मां वेईसी समय माता मंदिर पर पुजारी के चेहरे पर रात के दौरान सोते समय कुछ लोगों ने ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। जिसके बाद पुजारी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि  आरोपी  भी मंदिर पर रहते हैं और मंदिर में रहकर गांजा पीते हैं और लोगों को पिलाते हैं।

आये-दिन मंदिर में गांजा छिपा देते हैं और एक प्रकार से मंदिर को नशे का अड्डा बना दिया गया है । जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़ित के चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। पुलिस ने पुजारी को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है।पीड़ित पुजारी ने बताया कि वह पीपीगंज थाना क्षेत्र के अकटहवां गांव के रहने वाले हैं और नशे से मना करने मात्र से आरोपी   मारपीट पर  उतर आयें  और  जबरन मंदिर के चढ़ावे से भी हिस्सा मांगते हैं। इसे लेकर आये दिन विवाद होता है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने पीड़ित को दोषियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया। मामले में कार्यवाही की जा रही है.

REPORT- AJEET SINGH… 

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..