प्रधानमंत्री आवास योजना में सामने आई बड़ी गड़बड़ी

प्रधानमंत्री आवास योजना में सामने आई बड़ी गड़बड़ी

UP Special News

अयोध्या (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जिले अयोध्या गोसाईगंज थाना क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत धन  आवंटन को लेकर एक बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। लाभार्थी का पैसा किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर कर दिया गया है। पीड़ित पिछले 4 महीने से सरकारी  दफ्तरों के चक्कर काट रही है लेकिन उसे राहत नहीं मिल रही है। मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी का है।

यहां की निवासी निनका देवी का चयन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हुआ था। लाभार्थी सूची में उसका नाम होने के बावजूद आवास का पैसा पंजाब के अमृतसर में किसी व्यक्ति के नाम पर  ट्रांसफर कर दिया गया है। जब महिला को इस बात की जानकारी हुई तो उसने  अधिकारियों से संपर्क किया। उसका आरोप है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों की  गड़बड़ी बड़ी के चलते समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।निनका देवी जब मीडिया के सामने आई तो उसने रो-रो कर अपनी फरियाद बताई। उसका कहना है कि अधिकारी उसकी मदद नहीं कर रहे हैं।

मामले में समस्या का समाधान ना होने के बाद निनका देवी मंगलवार को सदर तहसील के समाधान दिवस पहुंची। वही तहसील में समाधान दिवस पर उसने नगर विधायक वेदप्रकाश गुप्ता व अधिकारियों के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर अपनी समाज समस्या के समाधान की मांग की है। अधिकारियों ने मामले की जांच कराने की बात कही है।