लखनऊ (जनमत ) :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बुदेलखंड एक्सप्रस – वे को देंगे सौगात | आज सुबह 11.30 बजे उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी | उत्तर प्रदेश का बुंदेलखंड तैयार हो गया है | अब लोगों को इस एक्सप्रेस वे से लोगों को दिल्ली जाने में मिलेगी सहूलियत | इसके साथ ही विकास को भी गति मिलेगी | जालौन के उरई तहसील के कैथेरी गांव में कार्यक्रम का ,29 फरवरी 2020 को शिलान्यास किया गया था। एक्सप्रेस-वे का काम 28 महीने के भीतर पूरा हुआ है |बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे कुल 296 किलोमीटर लंबा है लगभग 14,850 करोड़ की लागत से तैयार किया गया | आगे 6 लेन तक विस्तारित किया जा सकता है |इस एक्सप्रेस वे से चित्रकूट के भरतकूप से इटावा के कुदरैल तकके लोगों का सफ़र आसन हो जायेंगे | इटावा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से मिला बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे ,बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे 7 जिलों से होकर गुजरता है,चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया,इटावा। वहीं पेट्रोलिंग और एम्बुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध होगी |
Published By – Vishal Mishra