कानपुर देहात(जनमत):- 14 फरवरी को देश के प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर देहात में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे और कानपुर देहात की चारो ही विधानसभा को जीत का मंत्र देंगे कानपुर देहात की चारो विधानसभाओ में इस बार स्मोकरण बदले हुए है वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में मोदी लहर के बाद कानपुर देहात की चारो विधानसभाओ में कमल खिला था लेकिन इस बार समीकरण बदले हुए है कानपुर देहात की चारो ही विधानसभाओं में मुकाबला त्रिकोणी है
दरअसल कानपुर देहात में तीसरे चरण यानी 20 फरवरी को मतदान होने है जिसके लिए हर राजनीतिक दल अपना दम खम दिखाने में जुटा है कहि आप पार्टी से संजय सिंह तो कांग्रेस के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोगो से वोट की अपील कर रहे है कल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दहाड़ भी कानपुर देहात में सुनाई देगी प्रधामनंत्री की चुनावी जनसभा जिले के लिए अहम साबित होने वाली है और यह देखने वाली बात भी होगी कि जिले की विधानसभाओं में चल रहे त्रिकोणी मौकाबले पर कितना असर डाल पाते है और 2017 विधानसभा चुनाव की तरह सभी सीटों पर कमल खिला पाते है।
वही जिले के पुलिस अधीक्षक स्वपनिल ममगाई ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बताया प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा में कोई चूक न हो जिसके लिए लगातार रिहर्सल जारी है और जिले की पुलिस पीएसी सहित कुल मिलाकर 2000 की संख्या में पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे|
Posted By:- Amitabh Chaubey
Reported By:- Akhilesh Trivedi