कानपुर, देहात (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद कानपूर देहात में प्रमुख सचिव / जनपद नोडल अधिकारी मनोज वर्मा ने शुक्रवार दोपहर तहसील के बरौला गाँव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया ओर स्कूल में बच्चों के साथ बैठ कर मिड डे मील का बना भोजन किया |इसके बाद उन्होंने जनपद कानपुर देहात के पुखरायां में पहुँचकर विघुत विभाग का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
प्रमुख सचिव ने स्कूल पहुँचकर बच्चों का शैक्षिक स्तर जाँचा और बच्चों व अभिभावकों से शिक्षकों के स्कूल आने व जाने के समय के बारे में जानकारी ली। मिड-डे मील मेन्यू के तहत तहरी बनती मिली। उन्होंने बच्चों के साथ तहरी खाकर गुणवत्ता जाँची। रसोइयों से बात कर उनके मानदेय के बारे में जानकारी ली और खाना बनाते वक्त उन्हें सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी नेहा जैन भी साथ में भोजन किया बचों में बहुत खुशी दिखी |प्रमुख सचिव ने कहा कि कभी किसी तरह की परेशानी होने पर जिलाधिकारी से संपर्क करें। इसके बाद प्रमुख सचिव ने कानपुर देहात माती स्थित जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया |