हाई सिक्योरिटी जेल से कैदी हुआ “नौ दो ग्यारह”…

UP Special News

बांदा (जनमत):- उत्तर प्रदेश की जेलें अब सुरक्षित नहीं रह गई हैं। कभी जेलों में गैंगवार तो कभी कैदियों का कारागार से भाग जाना आम बात होती जा रही है। बांदा मंडल मुख्यालय के मंडल कारागार से भी एक कैदी आज अचानक से गायब हो गया यह तब हुआ जब बांदा में कुख्यात माफिया डॉन मुख्तार अंसारी बंद है। माफिया के बंद होने के चलते मंडल कारागार मैं सीसीटीवी कैमरे और हाई सिक्योरिटी तैनात की गई है। आपको बता दें… उस समय जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया जब विजय आरख नाम का एक कैदी अचानक से जेल से लापता हो गया साथी कैदियों ने बताया कि वह   बैरक लौट कर ही नहीं आया आनन-फानन में 3 घंटे तक प्रशासन ने पूरे जेल की सर्चिंग की लेकिन कैदी का कहीं पता नहीं चला है।

घटना के चलते जहां मंडल कारागार प्रबंधन और सुरक्षा को लेकर के बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं तो वही सिटी मजिस्ट्रेट के मुताबिक विजय आरख नाम का एक कैदी जो कि गिरवा थाना क्षेत्र का है वह शाम से मिसिंग पाया गया है जिसके चलते तलाश की जा रही है पूरे मंडल कारागार परिसर की तलाशी ली गई है लेकिन अभी तक उसका कोई पता फिलहाल नहीं चल पाया है. सवाल यह उठता है कि क्या सैकड़ों सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी के बाद भी 3 घंटे तक अगर वह कैदी जेल में छिपा हुआ है तो अभी तक मिला क्यों नहीं आखिर आधा सैकड़ा से अधिक सीसीटीवी कैमरे से लैस इस मंडल कारागार में कैदी भागा तो कैसे और इतने सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के बाद भी जिस तरह से सुरक्षा की पोल खुल रही है वह निश्चित तौर पर चिंता का विषय है क्योंकि बांदा मंडल कारागार में बुंदेलखंड के कुख्यात दस्यु समेत माफिया डॉन मुख्तार अंसारी जैसे कुख्यात अपराधी बंद है।

PUBLISHED BY:- ANKUSH …