चंदौली (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली मेडिकल की तैयारी कर रही छात्रा प्रीति यादव का प्रेम विवाह समाजवादी पार्टी के छात्र नेता अंकित यादव के साथ हुआ था। जो कि उसके परिवार वालों को कदापि पसंद नहीं था और दोनों के प्रेम विवाह से प्रीति यादव के परिवार वाले उसे ना खुश रहने लगे। और प्रीति की हत्या करने की साजिश रची। और उसे मायके में बुलाया। फिर साजिश के तहत उसके माता-पिता सहित घर वाले नहीं प्रीति यादव की हत्या कर दी। जब यह बात छात्र नेता अंकित यादव को पता चला तो वह प्रीति के मायके वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी व स्थानीय थाने पर तहरीर दी। और जांच कराने की मांग की लेकिन अब तक उसमें पुलिस कोई खुलासा नहीं कर सकी और ना ही कोई छानबीन की।
प्रीति यादव ऑनर किलिंग मामले में 302, 201 का मुकदमा दर्ज है लेकिन अब तक पुलिस प्रीति यादव के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। और इस मामले को रविवार को निर्भया हत्याकांड की वकील रही सीमा कुशवाहा ने ट्विटर के माध्यम से जब देखा तो संज्ञान लेते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
आपको बता दें कि ट्विटर के माध्यम से सीमा कुशवाहा ने योगी आदित्यनाथ को टैग कर लिखा कि मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस प्रशासन गिरफ्तार नहीं कर रही है और प्रीति ने अपनी हत्या की आशंका का दोषी अपने लिखे पत्र में अपने परिवार को बताया था यह पूर्णता ऑनर किलिंग का मामला है लेकिन चंदौली पुलिस अभी तक हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। वहीं उन्होंने लिखा कि अंकित अपनी पत्नी प्रीति यादव की हत्या ऑनर किलिंग को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन से न्याय की उम्मीद कर रहे हैं इस पर अति शीघ्र जांच कर कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही उन्होंने चंदौली पुलिस की पुलिसिया कार्यप्रणाली पर सवाल भी उठाए हैं।
वही आपको बता दें छात्र नेता अंकित यादव अपनी पत्नी की हत्या मामले की जांच को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे और जांच की मांग करेंगे वहीं उन्होंने बताया कि अगर इस मामले का खुलासा नहीं हुआ तो सीबीआई जांच कराने के लिए अंकित कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या मुख्यमंत्री के संज्ञान में पहुंचने के बाद भी सपा नेता अंकित यादव अपने पत्नी की हत्या का खुलासा करने को लेकर अधिकारियों तथा नेताओं का दरवाजा खटखटाते रहेंगे या फिर हत्या मामले का खुलासा हो पाएगा और हत्यारोपी सामने आएंगे|
Posted By:- Amitabh Chaubey
Reported By:-Umesh Singh