बिजनौर (जनमत):- उत्तर प्रदेश की राजनीती में बेहद सक्रिय कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं यूपी प्रभारी प्रियंका गाँधी वाड्रा ने नागिरकता कानून पर भाजपा पर एक बार फिर से निशाना साधा है। प्रियंका का कहना है कि यह कानून जनहित वाला नहीं बल्कि आमजन को परेशान करने वाला है।
कांग्रेस नेता ने यह बातें उत्तर प्रदेश के बिजनौर में सीएए के विरोध में हुए उपद्रव के दौरान मारे गए पीड़ितों और घायलों के परिजनों से मुलाकात करने के दौरान कही है। कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी का कहना है कि देश को आर्थिक सुधार और रोजगार की जरूरत है न कि सीएए की। बिजनौर के नहटौर में नागरिकता कानून के विरोध में हुए बवाल के दौरान मारे गए सुलेमान और अनस के परिजनों के साथ ही घायल ओमराज सैनी के परिजनों से भी प्रियंका गाँधी ने मुलाक़ात की।
इस दौरान पीड़ितों के परिजनों को एफआईआर न कराने की धमकी देने वाले मुद्दे पर भी प्रियंका गाँधी ने जाँच की बात कही है। बता दे कि इससे पहले भी यूपी के अलग – अलग जगहों पर कई ऐसी संगीन घटनाये हुई है जिसमे प्रियंका गाँधी ने सरकार के खिलाफ मौके पर जाकर सीधा जुबानी हमला बोला है।