लखनऊ(जनमत):- 14 सितम्बर से 21 सितम्बर 2021 तक पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में मनाये जा रहे ‘हिंदी सप्ताह- 2021 समारोह’ के अन्तर्गत मण्डल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये । इसी क्रम में मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के बहुद्देशीय हॉल में समापन समारोह के अवसर पर हिन्दी काव्य नाटक ’रश्मि रथी’ का मंचन तथा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्ष मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। डॉ0 अग्निहोत्री ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि ऐसे आयोजनों से हिन्दी के प्रचार-प्रसार क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु सकारात्मक माहौल बनता हैं। उन्होने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि हिन्दी के प्रति अभिरूचि हिंदी सप्ताह तक ही सीमित न रहे, तथा इसमें उत्तरोत्तर वृद्धि भी होती रहे। हम पूरी निष्ठा एवं समर्पित भाव से संघ की राजभाषा नीति के अनुपालन में सद्भावना , प्रेरणा एवं प्रोत्साहन के माध्यम से राजभाषा हिंदी के प्रयोग प्रसार में निरंतर बढ़ चढ़ कर योगदान देते रहेंगे ।
इसके पूर्व अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) शिशिर सोमवंशी ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि राजभाषा सप्ताह के दौरान ज्ञानवर्धक एवं रचनात्मक कार्यक्रमों के आयोजन में असीम प्रसन्नता की अनुभूति प्राप्त होती है । हिन्दी प्रेम की भाषा है तथा सरल व सहज अभिव्यक्ति का साधन है। हिंदी की प्रगति एवं राजभाषा के रूप में विकास, दृढ संकल्पशक्ति से ही संभव है ।
इसके पश्चात शैलेष श्रीवास्तव के निर्देशन में रामधारी सिंह ’दिनकर’ द्वारा रचित हिन्दी काव्य नाटक ’’रश्मि रथी’’ का मंचन मण्डल के कलाकारों द्वारा किया गया। महाभारत के प्रमुख योद्धा कर्ण के जीवन पर आधारित नाटक में मण्डल के कलाकारों द्वारा सजीव मंचन किया गया। कर्ण को एक दानवीर और महान योद्धा माना जाता है। जो जीवनभर प्रतिकूल परिस्थितियों से लड़ता रहा। काव्य नाटक के अप्रतिम मंचन की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए मंडल रेल प्रबंधक ने पूरी टीम के लिए दस हज़ार रुपये का नगद पुरस्कार घोषित किया।
इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक ने ‘हिन्दी पखवाड़ा’ में आयोजित ’‘हिन्दी क्विज प्रतियोगिता’’ अधिकारी वर्ग में वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी मनोज कुमार, को प्रथम पुरस्कार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 संजय श्रीवास्तव को द्वितीय पुरस्कार एवं वरिष्ठ मण्डल इंजिनियर (कैरिज एण्ड वैगन) रण विजय प्रताप को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। ’‘हिन्दी क्विज प्रतियोगिता’’ कर्मचारी वर्ग का प्रथम पुरस्कार गोपाल कृष्ण धवन कार्याधी/भण्डार, द्वितीय पुरस्कार मनीष मालवीय/ डीजल तकनीशियन लोको शेड गोण्डा, तृतीय पुरस्कार राजीव कुमार गिरि, आरक्षक, वमसुआ कार्यालय लखनऊ, हिन्दी ’’निबन्ध प्रतियोगिता’’ का प्रथम पुरस्कार शिवम, डीजल विद्युत तकनीशियन/लोको शेड, गोण्डा, द्वितीय पुरस्कार लखन कुमार, यांत्रिक प्रशिक्षु,/लोको शेड, गोण्डा, तृतीय पुरस्कार मनीष मालवीय डीजल तकनीशियन-।।/ लोको शेड, गोण्डा, ’‘हिन्दी टिप्पण/आलेखन प्रतियोगिता’’ का प्रथम पुरस्कार गोपाल कृष्ण धवन/कार्याधी भण्डार, द्वितीय पुरस्कार सम्पत लाल मीना मुख्य लोको निरीक्षक, वमंविइ (ऑपरेशन), तृतीय पुरस्कार हरि शंकर, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक/मंडल चिकित्सालय,गोण्डा, ’‘हिन्दी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता’’ का प्रथम पुरस्कार गोपाल कृष्ण धवन कार्याधी/भण्डार, द्वितीय पुरस्कार सुरेन्द्र पॉल, वैयक्तिक सहायक/अंमरेंप्र,(इंफ्रा) व तृतीय पुरस्कार लक्ष्मी नारायण मीना मुख्य लोको निरीक्षक वमंविइ (टीआरडी) को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार प्रदान किया गया । राजभाषा अधिकारी एवं जनसम्पर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा सभी के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया।
इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (प्रशासन) राघवेन्द्र कुमार, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) संजय यादव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 संजय श्रीवास्तव एवं समस्त शाखा अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Posted By:- Amitabh Chaubey