फर्जी मुकदमे में फंसाने वालों पर गैंगस्टर के तहत हुई “कार्यवाही”….

UP Special News

कौशांबी (जनमत):- यूपी की  कौशांबी पुलिस ने फर्जी मुकदमे में फंसा कर लोगों से अवैध धन वसूली करने वाले महिला सहित 3 लोगो पर गैंगस्टर के तहत बड़ी कार्रवाई की है। ये गैंग कितना प्रभावशाली था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गैंग की महिला सदस्य ने एसपी पर भी छेड़खानी का आरोप लगाया था। करारी थाना प्रभारी के मुताबिक दर्ज मुक़द्दमे मे गैंग के 3 आपराधिक इतिहास सामने आए है। जिसमे बदमाशो ने साजिस कर 2 लोगो से धन उगाई की है। आपको बता दे कि करारी थाना क्षेत्र के सचवारा गाव की रहने वाली महिलाने 19 जून को पुलिस अधीक्षक पर दुर्व्यवहार और छेड़खानी का आरोप लगाया था।  जिसके बाद ये मामला  सोशल मीडिया की सुर्खियां बन गई थी।

इसी के साथ ही  आरोप लगाने के अगले दिन महिला पुलिस लाइन मे मीडिया के सामने आकार अपने ही आरोप से मुकर गई थी। और एसपी आवास मे नौकरी से हटाये जाने का गुस्सा बता कर मामले मे खुद की गलती को कबूल किया। पुलिस अफसर पर लगे आरोप के बाबत प्रयागराज के एडीजी ने पुलिस अफसर पर जांच आईजी प्रयागराज की अध्यक्षता मे एसपी चित्रकूट और  प्रतापगढ़ की सीडीओ को सदस्य नामित कर जांच कराई और जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी गई।मामले की जानकरी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि  गिरोह के क्रियाकलाप को देखते हुए समाज में भयऔर  आतंक व्याप्त है। इनका जनहित में स्वतंत्र रहना ठीक नहीं है। जिसके चलते पुलिस ने गिरोहबंद अधिनियम की धाराओं में वर्णित  में मामला दर्ज करते हुए  इस गैंग के खिलाफ केस दर्ज कर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित की गई है।

REPORT- RAHUL BHATT..

PUBLISHED BY:_ ANKUSH PAL…