अयोध्या (जनमत):- अयोध्या की बीकापुर तहसील की सोनखरी ग्राम सभा में भी सरकार द्वारा वृक्षारोपण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। सोनपरी ग्राम सभा की प्रधान राबिया खातून व प्रधान प्रतिनिधि सैयद आबिद रजा व सयोंजक व रिटायर्ड पुर्व पुलिस अधिकारी इजहार अहमद के नेतृत्व में व वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमें 1500 लगभग पौधे लगाये गए। इस अवसर डी0डी0ओ0 हवलदार सिंह,ए0डी0ओ0 बद्री प्रसाद वर्मा व सेक्रेटरी प्रेम सिंह रौनक व समस्त ग्रामीण लोग मौजूद रहे। वही इजहार अहमद ने बताया कि सरकार द्वारा जिस तरह से वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है। बहुत ही सराहनीय है और ये पेड़ पौधे बहुत ही लाभदायक होते हैं। जीवन के लिए इसीलिए अभी 1500 वृक्ष लगाए गए और लगभग अभी 200,से 300 पौधे सोनखरी ग्राम सभा में औरलगाए जाएंगे।
सोनखरी ग्राम सभा की प्रधान राबिया खातून की सुपुत्री सना फातिमा ने वृक्षारोपण के ऊपर समस्त ग्रामीणों से अपील किया कि जिस तरह से कोरोनावायरस में ऑक्सीजन की कमी को लेकर काफी लोगों की मृत्यु हुई उसी ऑक्सीजन को मेंटेन करने के लिए अपने ग्रामीण वासियों से अपील किया कि वृक्षारोपण जरूर करें सभी लोग एक पेड़ जरूर लगाएं क्योंकि पेड़ पौधे हमारे जीवन के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण जो हमको एक स्वस्थ जीवन जीने में लाभकारी होता है। सना फातिमा ने ग्रामीणों से अपील किया कि कोरोनावायरस देते हुए जिस तरह से सरकार की मुहिम चल रही है मुफ्त टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए सभी लोग टीका लगवाएं और अपने गांव में साफ सफाई का विशेष ध्यान दें।वही सना ने सोनखरी ग्राम प्रधान राबिया खातून से निवेदन किया है कि हमारे गांव में जो प्राथमिक विद्यालय है उसको इंग्लिश मीडियम किया जाए और एक मॉडलर विद्यालय बनवाने की मांग किया और कहा कि जब हमारा गांव के बच्चे पढ़े लिखे होंगे तो गांव उन्नति की ओर बढेगा इसीलिए सभी लोग अपने बच्चों को पढ़ाएं और सफलता अर्जित करें।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL… REPORTED BY:- AZAM KHAN.