यूपी में विरोध प्रदर्शन पर “रोक”…प्रशासन हाई-अलर्ट…..

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- फ्रांस के राष्ट्रपति के विरोध में मध्य प्रदेश सहित महाराष्ट्र में हुए प्रदर्शन के बाद यूपी में अलर्ट जारी किया गया है। डीजीपी मुख्यालय ने सभी जिलों के अधिकारियों को इस तरह के किसी भी प्रदर्शन पर रोक लगाने व सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। पुलिस कप्तानों के माध्यम से सूचना इकाईयों को चौकन्ना रहने व जिले में कहीं भी लोगों के एक जगह एकत्रित से रोकने के निर्देश दिए गए हैं।

आगामी विधानसभा उपचुनाव व त्योहारों को देखते हुए पुलिस के सामने सुरक्षा-व्यवस्था की बड़ी चुनौती है। ऐसे में सोशल मीडिया पर भी खास नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। कहा गया है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाए। इस बात अंदेशा जताया जा रहा है कि शरारती तत्व मौके का लाभ उठाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं।

Posted By:- Ankush Pal.