प्रतापगढ़ (जनमत):– नीट-यूजी परीक्षा में हुई धांधली के विरोध में कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में संविधान निर्माता डाॅ.भीम राव अंबेडकर जी के प्रतिमा के नीचे अंबेडकर चौराहे पर कांग्रेसियों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया व कैंडिल मार्च निकालकर अपना आक्रोश व्यक्त किया l
कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों की वजह से युवाओं का भविष्य आज अधर में है, जब पेपर लीक मामले में मास्टर माइंड सिकंदर सहित 13 लोगो को जेल में बंद कर दिया गया है, सीबीआई की जांच लगातार चल रही है तो शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान नीट-यूजी परिक्षा निरस्त क्यों नहीं कर रहे है, कहीं सरकार में बैठे लोगों का हाथ तो नहीं है l
श्री त्रिपाठी ने शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से नैतिकता के आधार पर स्तीफा मांगा और कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले अपराधियों के खिलाफ एफटीसी कोर्ट में मुकद्दमा चलाकर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए l कैंडल मार्च में प्रमुख रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ.वी.के.सिंह, नगर अध्यक्ष इरफान अली,पी.सी.सी सदस्य डॉ.प्रशान्त देव शुक्ला, कोषाध्यक्ष वेदान्त तिवारी, कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष महेन्द्र शुक्ला, विश्वास सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे l
REPORT- VIKAS GUPTA…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…