रामनगरी में शिवभक्तों पर हुई “पुष्पवर्षा”…

UP Special News

अयोध्या (जनमत):- आज सावन का तीसरा सोमवार है, सभी शिव भक्त अपने आराध्य को जल अर्पित करने को आतुर है | सावन के बीच पड़े अधिक मास के पहले सोमवार पर शिव भक्तों का हुजूम मंदिरों में उमडा पड़ा है | कुछ शिव भक्त शिव का आराध्य प्रभु श्री राम नगरी पहुँच रहे है | राम की नगरी भगवान शिव के जयकारों से गूंज उठी , शिवभक्त माँ सरयू की गोंद में स्नान कर भगवान श्रीराम के पुत्र कुश के द्वारा स्थापित नागेश्वरनाथ में जलाभिषेक कर रहे हैं विद्यानो कि माने तो ऐसा अद्भुत संयोग सावन में शिव भक्तो को 20 साल बाद मिल रहा है | भगवान शिव के प्रिय सावन माह के साथ “अधिक मास” पड़ रहा है, इस बार शिव भक्त 8 सोमवार कर सकेंगे शिव की आराधना, ले सकेंगे आशीर्वाद |

प्रभु श्री राम नगरी में प्रशासन ने शिव भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए है , सरयू के तट से नागेश्वर नाथ मंदिर तक कतार बद्ध होकर शिवभक्त दर्शन और पूजन कर रहे हैं ।भगवान श्रीराम की नगरी में पहुच रहे शिव भक्तो पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराई गई .सरयू घाट पर मंडलायुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार जिलाधिकारी नीतीश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर ने कावड़ यात्रियों पर किया पुष्प वर्षा, साथ ही नागेश्वरनाथ पर भी शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा हुई, पुष्प वर्षा से अभिभूत हुए श्रद्धालु, भगवान राम, भगवान शिव और मुख्यमंत्री योगी के लगाए गए जयकारे।

REPORT- AZAM KHAN.. 

PUBLISHED BY:- AMBUJ MISHRA…