भदोही में राजस्व कर्मियों की कार्यशैली पर उठ रहा सवाल

UP Special News

भदोही/जनमत। जिले के गोपीगंज कोतवाली अन्तर्गत किशुनदेवपुर गांव के समीप एक दबंग महिला ने अपने घर की कुछ महिलाओं व बाहरी व्यक्तियों के साथ मिलकर एक युवक की जमकर पिटाई की है। पिटाई से युवक घायल हो गया है। बतादें कि किशुनदेवपुर गांव निवासी रामजी बिंद ने बताया कि 1978 में उन्होने एक जमीन का बैनामा कराया था। पांच भाई में से एक भाई ने विपक्षी कायनात खान पत्नी हैदर अली के हाथ विक्रय कर दिया। अब कायनात खान द्वारा क्रय की गई जमीन पर निर्माण न कराते हुए सामने के हिस्से में निर्माण करा रही है। जबकि जिस भाई ने अपनी जमीन विक्रय की है उसका हिस्सा पीछे है। लेकिन कायनात खान अपने विकलांगता का फायदा उठाते हुए गरीब परिवारों को पुलिस प्रशासन के बल पर थाने में बैठाकर जबरन निर्माण करा रही है।

आज गुरूवार को जब रामजी बिंद के पक्ष से पवन कुमार नामक युवक अपने भूमि की देख-रेख करने मौके पर गया तो कायनात पक्ष से आधा दर्जन की संख्या में मौजूद महिलाएं व कुछ दलाल पकड़कर उसकी पिटाई करने लगे। और बोलें कि यहां से भाग जाओं नहीं तो छेड़खानी व इज्जत लूटने के आरोप में फर्जी मुकदमा लदवाकर जेल में डलवा देंगे। क्यों कि डीएम-एसपी व पत्रकार हमारी जेब में हैं। इंसाफ न मिलता देख विक्षुप्त पवन ने मौके पर अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ छिड़कर आत्मदाह करने का प्रयास करने लगा। हालांकि वहां मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह युवक की जान बचायी।

पीड़ित युवक पवन कुमार का कहना है कि उसे कहीं से इंसाफ नहीं मिल रहा है। जबरदस्ती उसकी जमीन पर अवैध कब्जा कराया जा रहा है। पीड़ित पवन कुमार बिंद का कहना है कि अगर उसको इंसाफ नहीं मिला तो वह पूरे परिवार के साथ खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर लेगा। और इसकी पूरी जिम्मेदारी भदोही डीएम, एसपी, SDM तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल व गोपीगंज पुलिस की होगी। जबकि पत्रकार मौके पर मौजूद रहकर मोबाईल कैमरे से विडियो बनाते रहे लेकिन किसी ने पुलिस या उच्चाधिकारियों को सुचित करना उचित नहीं समझा। क्या पत्रकारों का समूह किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा था।

REPORTED BY – ANAND TIWARI

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR