लखनऊ (जनमत):- कोरोनावायरस से लड़ने के लिए भारतीय रेलवे पहले से ही तैयार है, वहीँ बढ़ते संक्रमण में रेलवे ने अपनी तैयारी और भी पुख्ता कर ली है| इसी कड़ी मे इस लॉकडाउन के दौरान देश के हर कोने में खा़द्यान एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए भारतीय रेल के द्वारा विशेष मालगाड़ियों लगातार चलाई जा रही है। मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री के लगातार कुशल नेतृत्व में लखनऊ मण्डल ने लॉकडाउन के इस समय में लगभग 478 से अधिक रेकों द्वारा सामानों की अनलोडिंग विभिन्न स्टेशनों पर की गई। अनलोड होने वाली सामाग्रियों में खाद्यान चीनी, नमक, खाद्य तेल, सीमेन्ट, फर्टिलाइजर, कोयला, जूट के बैग आदि प्रमुख हैं। इस अवधि में मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर 46 रेकों की लोडिंग की गई।
लोड किये गये सामानों में खाद्यान, गेहूँ, चीनी आदि है। लखनऊ मण्डल के विभिन्न स्टेशनों से कुल 46 रेकों की लोडिंग की गई। उल्लेखनीय है कि मण्डल में रेकों की लोडिंग एवं अनलोडिंग के दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए भारत सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन किया जा रहा है। श्रमिकों सहित संबंधित कर्मचारियों से सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन कराने के साथ ही उन्हें मास्क, सैनिटाइजर एवं साबुन आदि प्रदान किये जा रहे हैं तथा नियमित रूप से थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। निश्चित रूप से इस वैश्विक महामारी के दौर में रेलवे की यह पहल बेहद ही सरहनीय है, रेलवे हर मोर्चे पर तैयार है और देशवासियों की हर संभव मदद के लिए काम करता रहेगा|
Posted By:- Amitabh Chaubey